
Bagpat Lok Sabha Result: हार के बाद जयंत चौधरी ने किया यह ट्वीट तो लोगों ने मांगी माफी
बागपत। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के लिए इस लोकसभा चुनाव में भी बड़ा झटका लगा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी रालोद को एक भी सीट नहीं मिली थी। इस बार भी उनका खाता नहीं खुल सका। रालोद मुखिया अजित सिंह मुजफ्फरनगर, पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बागपत और नरेंद्र सिंह मथुरा से चुनाव हार गए। सपा और बसपा के साथ मिलकर लड़ने के बावजूद पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
नवनिर्वाचित सांसदों को दी बधाई
चुनाव में हारने के बाद न तो अजित सिंह मीडिया के सामने आए और न ही जयंत चौधरी। हालांकि, जयंत चौधरी ने अपने ट्वटिर अकाउंट पर ट्वीट जरूर किया। उन्होंने लिखा, जनमत स्पष्ट आया है! जीतने वाले सभी नव निर्वाचित सांसदों को बधाई, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद। इस ट्वीट को 237 लोगों ने रिट्वीट किया है जबकि 2229 ने लाइक किया है।
ये कमेंट आए
इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए जयंत चौधरी को हौसला बनाए रखने की सलाह दी है। चौधरी कैलाश धनकड़ ने कहा, चौधरी साहब जी हार-जीत जीवन का हिस्सा है। हमको अफसोस इस बात का है कि किसान मजदूर की आवाज संसद तक पहुंचने बाला अब कोई नहीं है। हेमवती नंदन राजौरा ने लिखा है, हार-जीत तो चलती रहती है। बेहतर देश बनाने के लिए मेहनत करते रहिए। इसके अलावा कई लोगों ने कमेंट कर माफी भी मांगी है। रोबिन चिकारा ने कमेंट किया है, माफ करना चौधरी साहब हम आपको जिता नहीं पाए। कुछ इसी तरह से जितेंद्र खोखर और हितेश राना ने कमेंट किया है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
24 May 2019 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
