22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sampoorn samaadhan divas : बडौत तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस, 94 शिकायतों में से 7 का डीएम ने किया निस्तारण

sampoorn samaadhan divas जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 94 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर सात शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि समय व गुणवत्ता पूर्ण जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाए।

2 min read
Google source verification
sampoorn samaadhan divas : बडौत तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में आई 94 शिकायतों में से 7 का डीएम ने किया निस्तारण

sampoorn samaadhan divas : बडौत तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में आई 94 शिकायतों में से 7 का डीएम ने किया निस्तारण

sampoorn samaadhan divas जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी राज कमल यादव की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी जन सामान्य की समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी शिकायतकर्ता तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।


जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस बड़ौत में कुल 94 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 29 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़े : BEd Entrance Exam 2022 : बागपत में 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी देंगे B.Ed प्रवेश परीक्षा

जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ पांच दिन के अंदर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने बड़ौत तहसील का निरीक्षण किया साफ सफाई ना मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और फाइलों का रख रखाव ठीक करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर एसडीएम सुभाष कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ,सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।