7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पति को देख होटल की दूसरी मंजिल से पत्नी कूदकर फरार…ऊंचाई से महिला को कूदते देख लोगों के होश उड़े

बागपत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में प्रेमी के साथ मौजूद थी, इसी दौरान ससुराल वालों के पहुंचने की भनक लगते ही वह दूसरी मंजिल से कूदकर फरार हो गई।

बागपत

anoop shukla

Jun 17, 2025

Up news, love affair, bagpat,
फोटो सोर्स: पत्रिका, बागपत में होटल की दूसरी मंजिल से पत्नी कूद कर फरार, प्रेमी दबोचा गया

बागपत के बड़ौत कोतवाली में एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया हैं, यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में मौजूद थी, इसी बीच उसे अपने पति के वहां आने का अंदेशा हुआ। फिर क्या था , महिला अपने प्रेमी को कमरे में ही छोड़ दो मंजिले होटल की पीछे की खिड़की से कूद कर फरार हो गई। प्रेमी जब तक कुछ समझ पाता तब तक महिला के ससुराल वाले कमरे में घुस कर उसे दबोच लिए।छत से कूदकर महिला के भागने का वीडियो सामने आया है। पूरा घटनाक्रम होटल के आस-पास घरों के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

यह भी पढ़ें: एक्सप्रेसवे पर किया हाई स्पीड में रोमांटिक स्टंट, ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया इतने का चालान

प्रेमी के साथ हॉलिडे होटल पहुंची, पीछे से पहुंचे ससुराल वाले

जानकारी के मुताबिक महिला बागपत के थाना छपरौली क्षेत्र की रहने वाली है। वर्तमान में उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है जिसका केस भी SP ऑफिस के महिला सेल में चल रहा है। SP कार्यालय से लौटते समय महिला बागपत से बड़ौत की बस में बैठी और फिर बड़ौत पहुंचने के बाद अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर 'हॉलिडे होटल' में पहुंची। महिला के पति ने चुपके से उसका पीछा किया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जैसे ही पुलिस होटल पहुंची, महिला घबरा गई और पकड़े जाने के डर से छत पर चढ़ गई।

पति द्वारा पकड़े जाने के डर से 15 फिट ऊपर से कूद पत्नी हुई फरार

पकड़े जाने के डर से महिला होटल की दूसरी मंजिल से लगभग पंद्रह फिट की ऊंचाई से छलांग लगा कर नीचे कूद कर फरार हो गई। महिला के कूदने का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। युवक की पत्नी अपने प्रेमी शोभित के साथ छपरौली रोड पर होटल में चली गई थी। जैसे ही महिला के ससुराल वाले वहां पहुंचे तो उन्हें देखकर महिला व होटल की छत से कूद गई। युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक और होटल संचालक को कोतवाली में लाकर पूछताछ की जा रही है।