27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्र को मात देने वाली शूटिंग में विख्यात शूटर दादी की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

शूटर दादी के प्रशंसकों ने की उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना सांस लेने में परेशानी के चलते कराया गया एम्स में भर्ती

2 min read
Google source verification

बागपत

image

lokesh verma

May 10, 2019

shooter dadi chandro tomar and tapsi pannu

उम्र को मात देने वाली शूटिंग में विख्यात शूटर दादी की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

बागपत. लंबे समय से बीमार चल रहीं बागपत की शूटर दादी के नाम से विख्यात चंद्रो तोमर को दिल्ली स्थित एम्स हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शूटर दादी को सांस लेने में परेशानी हो रही है। चिकित्सकों ने उनकी आंतों में इंफेक्शन की बात कही है। जौहड़ी गांव के ग्रामीण व शूटर दादी चंद्रो तोमर के प्रशंसक उनके जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Video: पिता को गोली मारने के बाद बेटे को हुआ पछतावा तो खुद को भी गोली से उड़ाया, मौत के बाद मचा कोहराम

गौरतलब है कि बागपत के जौहड़ी गांव निवासी शूटर दादी चंद्रो तोमर की एक सप्ताह पूर्व अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद परिवार के लोगों उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन वहां हालत में सुधार न होते देख परिजनों ने उन्हें अब एम्स में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि दादी चंद्रो को सांस लेने में परेशानी हो रही है। चिकित्सकों ने उनकी आंतो में इंफेक्शन होना भी बताया है। फिलहाल दादी की हालत मे सुधार है। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- UP के इस शहर में लगी बोली, 0001 वीआईपी नंबर कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

यहां बता दें कि शूटिंग जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी व्योवृद्ध शूटर दादी चंद्रो तोमर के जीवन संघर्ष पर बनाई जा रही फिल्म सांड की आंख की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही फिल्म के रिलीज होने की संभावना है। जोहड़ी गांव में सूट की गई इस फिल्म के जल्द ही रिलीज होने का बागपत समेत वेस्ट यूपी के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही लोग दादी की तबीयत जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App