
बागपत. हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई घटना को लेकर केवल महिलाओं में ही नहीं युवाओं में भी आक्रोश है। लोग अपने-अपने तरीके से विरोध जाहिर कर रहे हैं। बागपत जिले के बड़ौत में एक युवक ने अपना विरोध प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री को अपने खून से चिट्ठी लिखी है। युवक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र विजय कुमार है, जिसने अपने खून से पोस्टर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रेपिस्टों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही अवार्ड वापसी गैंग से भी सवाल किए हैं कि इतनी बड़ी घटना के बाद वे चुप क्यों है?
महिला चिकित्सक के साथ रेप के बाद जलाकर मारने की घटना के बाद देश के चिकित्सकों से भी छात्र विजय ने सवाल किए हैं कि वे अब कहां हैं? विजय ने रेपिस्टों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके हाथ-पैर काटकर सरेबाजार छोड़ दिये जाने की मांग की। छात्र ने बड़ौत के नेहरू मूर्ति पर खून से लिखे पोस्टर के साथ धरना प्रदर्शन किया है। इससे पहले नगर में विजय कुमार ने पोस्टर के साथ मार्च भी निकाला। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ विजय के साथ जुड़ती नजर आई।
युवक भले ही सुबह अकेले नेहरू मूर्ति के पास आकर रेपिस्टों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा हो, लेकिन उसका साथ देने के लिए हर कोई उतावला था। सभी ने उसके कार्य की प्रशंसा करते हुए बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। बता दें कि बागपत में लगातार सभी लोग अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग कर रहे हैं। किसी ने कैंडल मार्च निकाला तो किसी ने सरेआम गोली मारने की इजाजत सरकार से मांगी है।
Published on:
03 Dec 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
