
बागपत. सिसाना गांव में बड़ौत विधायक कृष्णपाल मलिक के खिलाफ एक पंचायत की गई थी। पंचायत में एक प्रतिनिधिमंडल नामित किया गया था, जिसकी बैठक सोमवार को राजपूत विकास समिति अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह फौजी के आवास पर हुई। बैठक में चर्चा की गई कि बड़ौत विधायक कृष्णपाल मलिक द्वारा एक बयान दिया गया कि सिसाना गांव में हुई पंचायत में एक भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था। विधायक हमारे प्रतिनिधि है, लेकिन विधायक को इतना भी समझ नहीं है कि हर व्यक्ति जिम्मेदार है। विधायक का यह कहना कि गांव सिसाना की पंचायत में एक भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था। कौन जिम्मेदार व्यक्ति है और कौन नहीं, क्या इसके प्रमाण-पत्र भी विधायक बाटेंगे।
विधायक की नजर में जिम्मेदार व्यक्ति की क्या परिभाषा है, वो हमें बताएंगे। जबकि कल की पंचायत में राजपूत विकास समिति के अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह फौजी, महामंत्री राकेश कुमार, सचिव सुधारस चौहान, प्रेस प्रवक्ता अमित चौहान, चेयरमैन विनोद कुमार, पूर्व प्रधान मीतली इंद्रपाल सिंह, पूर्व डायरेक्टर प्रहलाद सिंह, सुनील चौहान प्रधान प्रतिनिधि ग्राम सिसाना, राजू पहलवान भारत केसरी, नौशाद नेता, सुरेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि बाघू, सतपाल सिंह पूर्व प्रधान गोरीपुर जवाहरनगर, कुशल पाल सिंह प्रधान प्रतिनिधि डौला, प्रेमपाल सिंह, कैलाश चौहान और भारी संख्या में जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार व्यक्ति शामिल थे।
यह लोग भी विधायक की नजर में जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है। विधायक का यह बयान उनकी हमारे समाज के प्रति कैसी मानसिकता है। यह दर्शाता है कि सर्व समाज की नजर में विधायक ने राजपूत समाज को नीचा दिखाने का प्रयास किया है। इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है और आने वाले समय में राजपूत समाज इसका जवाब जरूर देगा। राजपूत समाज में विधायक के इस बयान को लेकर भारी आक्रोश है। विधायक अपने द्वारा किए गए बयान एवं सुनील सिंह पर की गई कार्रवाई को वापस ले। अन्यथा राजपूत समाज द्वारा एक महापंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें विधायक का बहिष्कार किया जाएगा।
Published on:
07 Oct 2019 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
