
Use this medicine if you want to avoid coronaमुरैना में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, अब 14 हुई संख्या, प्रशासन भी हुआ और सख्त
बागपत। जिले में कोरोना के दाे नए मामले सामने आए हैं। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हाे गई है।
दाे और कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। डीएम बागपत शकुंतला गौतम के अनुसार बताया गया है कि ये दोनों मरीज बिहार के जमाती हैं जो कि बड़ौत थाना क्षेत्र से पुलिस ने क्वारंटाइन कराए थे। रिपाेर्ट आने के बाद अब इन्हे खेकड़ा में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में क्वारन्टीन किया जा रहा है।
ये दोनों जमाती दिल्ली की निजामुद्दीन मस्जिद से लौटे थे । डीएम ने बताया कि इन दोनों जमातियों के सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान के लिए टीम गठित कर दी गयी है। दाेनाें पॉजिटिव राेगियाें की सीडीआर निकाली जा रही है। सीडीआर रिपाेर्ट के आधार पर इनकी एक माह की लाेकेशन का पता लगा जाएगा।
ये लोग जहां-जहां ठहरे हुए थे वहां स्वास्थ विभाग की टीम को भेजकर सेनेटाइज़ कराने का काम भी शुरू किया जा रहा है। इनके संपर्क में आए लाेगाें काे भी क्वारंटाइन किया जाएगा। बागपत में इनसे पूर्व एक युवक जो दुबई से अपने गांव सरूरपुर कला में लाैटा था, उसकी रिपाेर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा रहा था। अच्छी खबर यह है कि अब इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
फिलहाल डिस्चार्ज किये गए मरीज को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया गया है और दो नए कोरोना पॉजिटिव बिहार के जमातियों को आइसोलेशन में भर्ती करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो गई है।
Published on:
11 Apr 2020 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
