24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baghpat: सड़क हादसे में दो जिगरी दोस्तों ने छोड़ दी एक साथ दुनिया

Highlights . दिल्ली से जॉब करने के बाद घर लौट रहे थे दोनों. बड़ा गांव के पास कार ने मारी बाइक में टक्कर . हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी कार ड्राइवर हुआ फरार  

less than 1 minute read
Google source verification
accident.png

बागपत। खेकड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दिल्ली से नौकरी करने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी कार सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: बर्फीली हवाओं के प्रकोप की वजह से स्कूलों के फिर बदला गया समय, यह है नई टाइमिंग

जानकारी के अनूुसार, बड़ा गांव के रहने वाले सुनील और हरवीर दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी में जॉब करते है। देर रात दोनों ट्रेन से स्टेशन पर उतरे और वहां से बाइक पर सवार होकर घर लौटने लगे। जब ये बड़ा गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मार इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर आस—पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। वहीं, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel के दाम में नए साल 2020 में पहली बार की गई कटौती, ये हैं कीमतें

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, मौका पाकर कार सवार फरार हो गया। खेकड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।