28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के खास मंत्री का ऐलान, बोले- मैं यूपी की इस सीट से लड़ूंगा चुनाव, कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा सपा-बसपा गठबंधन

लोक सभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास सांसद व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिह ने किया दावा

2 min read
Google source verification

बागपत

image

lokesh verma

Feb 01, 2019

PM Modi

मोदी के खास मंत्री का ऐलान, बोले- मैं यूपी की इस सीट से लड़ूंगा चुनाव, कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा सपा-बसपा गठबंधन

बागपत. सपा-बसपा गठबंधन के बाद रालोद भले ही अभी तक कितनी सीटों पर और किस दल के साथ चुनाव लड़ेगी यह तय नहीं कर पा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास बागपत से सांसद सत्यपाल सिह ने दावा किया है कि वे बागपत से ही उम्मीदवार होंगे और यहीं से चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि बागपत में इतना विकास कभी नहीं हुआ, जितना पिछले चार सालों में हुआ है। युवाओं को रोजगार के साथ सड़क और शिक्षा पर अच्छा काम किया गया है।

यह भी पढ़ें- 9 वर्ष बाद सात लोगों को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, लेकिन अभी तक किसी भी रानीतिक दल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन बागपत के सांसद व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने अपने विकास कार्याें की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह बागपत से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया है कि बागपत के लोगों का दिल जीतने में उन्होंने सफलता पार्इ है और आने वाले चुनाव में यहां के लोगों का उनको साथ भी मिलेगा। वहीं विपक्षी पार्टी बसपा और सपा ने गठबंधन का तो ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। उनकी किससे टक्कर होने जा रही है। इसके सवाल पर मंत्री सत्यपाल ने हंसकर जवाब देते हुए कहा कि बागपत में उनके सामने कोई नहीं है, जो यहां के लोगों के प्यार को चुनौती दे सके।

यह भी पढ़ें- दहेज़ के लिए एक और बलि, कमरे में बंद कर आग के हवाले कर भाग गए ससुराली

वहीं इस पर राजनीतिक विशलेषक सतवीर सिंह राठी का कहना है कि बागपत में जब तक सामने कोई प्रतिद्धंदी उम्मीदवार न हो इस तरह की बात बेमानी है। भाजपा के सत्यपाल सिंह जरूर मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन बागपत के अंदर अगर सत्यपाल सिंह हारे तो पार्टी के अपने ही नाराज लोग इसका कारण बनेंगे। क्योंकि बागपत में अपने ही लोगों में बगावत की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है।

भाजपा के इस नेता पर लगे जमीन कब्जाने के गंभीर आरोप, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार, देखें वीडियो