
बागपत। एक सितंबर से New Motor Vehical Act लागू होने के बाद हर दिन बड़े और अनोखे चालान को लेकर अलग अलग जगहों की पुलिस सुर्खियों में है। इसमें यूपी पुलिस का नाम भी शामिल है। इसकी वजह यूपी के बागपत में यूपी पुलिस के दरोगा द्वारा कार सवार का सीट बेल्ट की जगह हेलमेट का चालान काट दिया। चालान काटने के बाद पीडि़त ने तुरंत इसकी जानकारी ट्वीट पर प्रदेश सरकार से लेकर पुलिस मुखिया डीजीपी को दी। वहीं इस संबंध में थाना इंचार्ज से जब जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि शख्स ने पुलिस को बदनाम करने के लिए ऐसा किया।
बागपत जिले के सिंघावली में पुलिस कर रही थी वाहनों की चेकिंग
जानकारी के अनुसार, सिंघावली अहीर थाना पुलिस के दरोगा सूरजमल वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दरोगा सूरजमल ने एक कार सवार युवक प्रशांत का हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया। जिसके बाद कार सवार युवक ने उस चालान को प्रदेश सरकार, डीजीपी, यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने मामले में रिपोर्ट मांगी है।
थाना प्रभारी का आरोप युवक ने साजिश रचकर कटवाया चालान
वही इस मामले में सिंघावली थाना प्रभारी का कहना है कि युवक प्रशांत ने चेकिंग के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर खुद ही साजिश कर चलान कटवाया था। उसने दरोगा को अपने पास मोटरसाइकिल होने और हेलमेट नहीं पहनने की बात कही थी। जिसके आधार पर चालान काट दिया गया। इसके बाद युवक ने ट्वीट कर दिया। यह काम पुलिस को बदनाम करने के लिए किया था और पुलिस को ट्वीट करने की धमकी भी दी थी।
Published on:
25 Sept 2019 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
