31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: फौजी ने कह दी ऐसी बात कि होटल मालिक ने दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे अपना गुस्सा

-होटल पर खाना खाने के लिए फौजी अपने बच्चे के साथ गया था -यहां किसी बात को लेकर होटल कर्मचारी के साथ उसकी तू-तू मैं-मैं हो गई

less than 1 minute read
Google source verification
pic

छुट्टी आए फौजी को होटल मालिक ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा, वायरल हो रहा वीडियो

बागपत। एक फोजी का इन दिनों वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके देखकर आपको भी गुस्सा आना स्वाभिक है। दरअसल, ये वीडियो दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित एक होटल का बताया जा रहा है। जहां एक फौजी की पिटाई का वीडियो आजकल वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को सुंघाई ऐसी चीज और फिर गहने लूट ले गये बदमाश

जानकारी के मुताबिक होटल पर खाना खाने के लिए फौजी अपने बच्चे के साथ गया था। यहां किसी बात को लेकर होटल कर्मचारी के साथ उसकी तू-तू मैं-मैं हो गई। आरोप है कि इसके बाद होटल मालिक ने कर्मचारियों संग मिलकर फौजी पर लाठी-डंडों से हमला कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पिटाई का यह वीडियो 2 दिन से जनपद में वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने कर दी बड़ी घोषणा, 6 हजार सालाना के बाद अब किसानों को मिलेंगे ये और लाभ

बागपत में वायरल होने वाला है यह वीडियो सुजती गांव निवासी फौजी आजाद का बताया गया है, जो छुट्टी आया हुआ है। शनिवार को वह अपने बच्चे के साथ बडौत तहसील के सामने इंडिका होटल पर खाना खा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान फौजी ने खाने में कुछ कमी बताई। जिसको लेकर विवाद हो गया और होटल मालिक ने फौजी पर जानलेवा हमला बोल दिया। सड़क पर फौजी की पिटाई होती रही और पब्लिक तमाशबीन बनी नजारा देखती रही। वहीं भीड़ में से ही किसी व्यक्ति ने यह वीडियो मौके पर बना लिया और वायरल कर दिया। वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।