
,,
बागपत। आजकल बागपत पुलिस (Bagpat Police) के व्हाट्सऐप (Whatsapp) वालियंटर ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें युवक भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग करते नजर आ रहा है। इसकी पुलिस (Police) महकमे में भी काफी आलोचना हो रही है। इस संबंध में सीओ सिटी का कहना है कि युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
यह है ग्रुप का काम
पुलिस ने व्हाट्सऐप पर एक वालियंटर ग्रुप का गठन किया था। इस ग्रुप में एनसीसी कैडेट और अन्य संभ्रांत लोगों को शामिल किया गया था। वालियंटर का कार्य उसके क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को देना है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। बागपत पुलिस ने भी वालियंटर ग्रुप का गठन किया हुआ है। आजकल इस ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक भद्दी-भद्दी गालियों का बिना किसी कारण के प्रयोग करता दिखाई दे रहा है। इससे पुलिस विभाग में काफी नाराजगी देखने मिल रही है।
इस वजह से पुलिसकर्मी हैं नाराज
पुलिस कर्मियों का कहना है कि कुछ असमाजिक तत्वों को पुलिस वालियंटर्स ग्रुप से जोड़ लिया गया है। यह पुलिस की सहायता करने के बजाय उनका सिरदर्द बनते जा रहे हैं। इस संबंध में सीओ बागपत ओमपाल सिंह का कहना है कि आरोपी का पता लगा लिया गया है। उसका नाम गुलशन है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
12 Oct 2019 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
