जयपुर. जयपुर-अजमेर राजमार्ग (jaipur-ajmer highway) पर गलता तीर्थ (galta ji)से आ रहे कावड़ यात्रियों के दलों को बगरू पुलिस ने तेज डीजे बजाने पर रुकवा लिया और डीजे जब्त कर लिया। इससे गुस्साए कावड़ियों ने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। कावड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताते हुए प्रदर्शन दिया। कावड़ यात्री जब्त डीजे को छुड़ाने की मांग करने लगे लेकिन पुलिस प्रशासन डीजे पर पाबंदी की बात कही। कावड़ यात्रा में शामिल लोगों ने डीजे को जब्त करने की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए धरना शुरू दिया। बगरू थाने पर करीब 4 घंटे तक एक हजार से अधिक कावड़ियों ने एकत्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
जानकारी के अनुसार एक अधिकारी ने राजमार्ग पर डीजे के चलते जाम लगने की सूचना बगरू थाना का पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने कावड़ यात्रा में डीजे बजाने पर पाबंदी लगाते हुए डीजे को जब्त कर दिया। सूचना पर बगरू एसीपी अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और कावड़ यात्रा में शामिल लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कावड़िए डीजे को तुरंत छोड़ने की मांग करने लगे। डीजे नहीं छोड़ने की हिदायत पर आक्रोशित हो गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इधर, डीजे जब्त करने की सूचना के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी बगरू थाने पर पहुंच गए और आक्रोश जताया। इसके बाद एसीपी अनिल शर्मा, थानाधिकारी राधारमण गुप्ता के साथ वार्ता के बाद धीमी आवाज में डीजे बजाकर निकलने पर सहमति बनी। इसके बाद कावड़िए रवाना हो गए।