
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो सोशल मीडिया से
Baba Siddiqui murder case: मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बहराइच कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों के नाम सामने आए हैं। दोनों युवक एक दूसरे के पड़ोसी हैं। रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई गए थे। बहराइच पुलिस के अनुसार इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। दोनों युवक सामान्य परिवार के बताए जा रहे हैं। मुंबई पुलिस की सूचना पर बहराइच पुलिस युवकों के विषय में उनके माता-पिता से जानकारी जुटा रही है। हत्याकांड की घटना के बाद से दोनों युवक फरार चल रहे हैं।
Baba Siddiqui murder case: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हाई प्रोफाइल हत्याकांड में यूपी के बहराइच जिले के दो युवकों के नाम सामने आए हैं। दोनों युवक बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली के गांव गंडारा के रहने वाले हैं। मुंबई पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों युवकों के नाम सामने आए हैं। यह दोनों युवक करीब दो माह पहले रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई गए थे। मुंबई पुलिस की सूचना पर पुलिस इनके माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह बात पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना में जिन युवकों के नाम सामने आ रहे हैं। उनमें धर्मराज कश्यप और शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम शामिल है। यह दोनों एक ही गांव के रहने वाले तथा आपस में पड़ोसी हैं। कैसरगंज कोतवाली पुलिस के अनुसार धर्मराज और शिव कुमार के विरुद्ध कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। न ही इन दोनों के खिलाफ कोई केस दर्ज है। दोनों सामान्य परिवार के युवा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात उसे समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब वह विजयदशमी के मौके पर अपने बेटे के ऑफिस के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिव गौतम अपने दो भाइयों में सबसे छोटा है। इसके पिता मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। शिवा की अभी शादी भी नहीं हुई है। जबकि धर्मराज कश्यप 6 भाई हैं। अपने सभी भाइयों में धर्मराज सबसे छोटा है। इसका परिवार भी ठेला सहित मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। बहराइच पुलिस की जांच में इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।
Updated on:
13 Oct 2024 10:08 pm
Published on:
13 Oct 2024 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
