
पेड़ से टकराने के बाद पलटी कार
Bahraich Accident: बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली के क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के लोग कार पर सवार होकर बुधवार को कतर्नियाघाट जंगल घूमने के लिए जा रहे थे। मुर्तिहा रेंज के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। जिससे कार सवार एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि पांच अन्य घायलों को गंभीर हालत में बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली के गांव नई बस्ती निधिपुरवा के रहने वाले गूंजा 19 वर्ष पुत्री गोपीचंद अपने भाई भतीजे समेत परिवार के 6 लोगों के साथ कार पर सवार होकर कतर्नियाघाट जंगल घूमने जा रहे थे। सभी लोग मुर्तिहा रेंज के पास करीब 12 बजे के आसपास पहुंचे थे। इसी बीच कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। चीख- पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना देते हुए राहत बचाव काम शुरू किया। तब तक पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस सभी घायलों को मूर्तिहा के स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने गूंजा 19 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि अन्य पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालत स्थिर बनी हुई है।
इस संबंध में मुर्तिहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया है। अन्य पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं।
Updated on:
01 Jan 2025 07:13 pm
Published on:
01 Jan 2025 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
