3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich Accident: बहराइच- सीतापुर मार्ग पर डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बहन की मौत भाई घायल लखनऊ रेफर

Bahraich Accident: बहराइच- सीतापुर हाईवे रविवार को तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिस भाई बहन घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टर ने बहन को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल भाई को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bahraich News

दुर्घटना के बाद लोगों की जुटी भीड़

Bahraich accident: बहराइच- सीतापुर मार्ग पर रविवार को बाइक सवार चचेरे भाई-बहन को डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिर कर भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने बहन को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि चचेरे भाई को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Bahraich accident: बहराइच जिले के हरदी थाना के गांव दहाव के रहने वाले शिवानी त्रिवेदी 22 वर्ष की बड़ी मां शहर के मोहल्ला रायपुर राजा में रहती है। शिवानी अपने बड़ी मां के यहां आई थी। रविवार को शिवानी अपने चाचा के बेटे गणेश के साथ बाइक से वापस गांव जा रही थी।

चचेरी बहन की मौत, भाई लखनऊ रेफर

बहराइच सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के इमली चौराहा के पास रविवार की दोपहर 12 बजे बाइक सवार भाई बहन को डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से उछलकर भाई-बहन सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दोनों घायलों को बहराइच अस्पताल लाया गया। जहां पर चचेरी बहन शिवानी को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल गणेश को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Gonda crime: होली खेलने गए युवक का शव नहर में मिला, परिजन दो दिनों से कर रहे थे युवक की खोज

थानाध्यक्ष बोले- दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया गया

इस संबंध में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।