10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich Accident: रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में चालक की मौत, एक घायल

Bahraich Accident: गोंडा- बहराइच हाईवे पर विशेश्वरगंज थाना के पास रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। बस में आगे बैठे कुछ सवारियों को भी चोटें आई हैं।

2 min read
Google source verification
Bahraich Accident

क्षतिग्रस्त बस और पिकअप

Bahraich Accident: गोंडा- बहराइच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह घटना विशेश्वरगंज थाने के पास हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पिकअप सवार दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिकअप पर बैठे उसके सहयोगी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बस में सवार कुछ यात्रियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

Bahraich Accident: गोंडा- बहराइच हाईवे पर शुक्रवार की देर रात गोंडा से सवारी भरकर बहराइच की तरफ जा रही रोडवेज बस तथा बहराइच की तरफ से आ रही पिकअप की विशेश्वरगंज थाने के सामने आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिक अप वाहन रोडवेज बस में घुस गई। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गैस कटर लाकर गेट को काटकर दोनों घायलों को बाहर निकला गया। इस हादसे में गोंडा जिले के खिरौरा मोहन गांव के राम बहादुर (30) पुत्र हरिशंकर और रजत पुत्र गिरिजादत्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने पिकअप चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल का इलाज चल रहा है। बस के अगले हिस्से में बैठे कुछ यात्रियों को भी हल्की चोटे आई हैं।

यह भी पढ़ें:Balrampur News: बलरामपुर में पिता ने ही बुझा दिया कुल का चिराग, एक बेटे का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

थानाध्यक्ष बोले- साइड लेने के चक्कर में हुआ हादसा

इस संबंध में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जिस तरफ रोडवेज बस के चालक ने साइड लिया। उसी तरफ पिकअप ने भी साइड ले लिया। जिससे दोनों वाहन आमने-सामने भिड़ गये। उन्होंने बताया कि बस में सवार यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।