28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich Accident: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और बस की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत 11 घायल

Bahraich Accident: बहराइच जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इनमें से 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
Bahraich Accident

दुर्घटना के बाद टेंपो के उड़े परखच्चे

Bahraich Accident: बहराइच जिले में तेज रफ्तार बस ने टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो में बैठे लोग उछल- उछल कर लोग दूर जा गिरे। जबकि कुछ लोग टेंपो में ही चिपक गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल 11 लोगों में पांच लोगों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Bahraich Accident: बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना के गांव हीरापुर के रहने वाले सभी लोग पयागपुर थाना के गांव कोलुहवा में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गोंडा- बहराइच हाईवे पर खूंटेहना पुलिस चौकी के काटिलिया के निकट बस और टेंपो की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आसपास के लोगों की सहायता से टेंपो से निकलकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, मां और दो मासूम बच्चों समेत 3 की दर्दनाक मौत, पति गंभीर

ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

बहराइच प्रशासन के अनुसार टेंपो में 16 लोग सवार थे। मृतकों में 2 महिलाएं मरियम (65) और मुन्नी(45), अमजद(45) और 2 बच्चे अजीम (12) और फहद(5) हैं। हादसा ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बस सामने से आ रहे टेम्पो से टकरा गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग