10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bahraich: मजब की दीवार तोड़कर रुखसार बनी मुस्कान अजय संग लिए सात फेरे, जाने प्रेम कहानी की पूरी दास्तान

Bahraich News: प्रेम अंधा होता है। यह मिसाल बहराइच जिले के एक गांव में देखने को मिली है। जातीय बंधन तोड़कर दो प्रेमी युगल ने शादी कर ली। यह शादी बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित औसनेश्वर महादेव के मंदिर में संपन्न हुई।

Bahraich
एक दूसरे को वरमाला पहना दूल्हा दुल्हन फोटो सोर्स AI

Bahraich News: बहराइच में जातीय बंधन की दीवार तोड़कर दो प्रेमी युगल ने शादी कर ली। यह शादी गांव में लोगों के बीच चर्चा का विषय है। यह शादी बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित औसनेश्वर महादेव मंदिर से संपन्न हुई। यहां पर अजय ने रुखसार संग सात फेरे लिए शादी के बाद अब रुखसार मुस्कान के नाम से जानी जाएगी।

Bahraich News: बहराइच जिले के कोतवाली देहात के गांव पंचायत सिसई हैदर के रहने वाले अजय का ननिहाल इसी कोतवाली क्षेत्र के चेतरा गांव में पड़ता है। अजय अक्सर अपने नाना के घर जाया करता था। वहां पर रहने के दौरान अजय का नाना के पड़ोस में रहने वाली रुखसार से प्रेम हो गया। अजय का कहना है कि उन्होंने पहली बार नाना के घर के पास रुखसार को देखा था। वहीं से उन्हें प्रेम हो गया। दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा की शादी करने का मन बना लिया। लेकिन शादी करने में जातीय बंधन बाधा बन रहा था। दोनों के परिजन इस बेमेल शादी को करने के लिए तैयार नहीं थे। रुखसार के परिजनों ने तो इस रिश्ते को पूरी तरह से इनकार कर दिया था। इसके बाद दोनों ने जातीय बंधन तोड़कर शादी करने का प्लान बनाया।

यह भी पढ़ें:Gonda News: डीएम के ताबड़तोड़ एक्शन से मचा हड़कंप, ठेकेदार का कार्यादेश निरस्त

रुखसार ने देखा कि जब उसके परिजन तैयार नहीं तो घर के बाहर शादी करने का तैयार किया प्लान

रुखसार अजय के साथ शादी करने के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी थी। अजय भी मजहब की दीवार तोड़कर शादी करने के लिए तैयार था। लेकिन दोनों का परिवार इस बात के लिए कतई नहीं राजी था। फिर दोनों ने घर से बाहर शादी करने का पूरा प्लान तैयार किया। यहां से जाकर बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर शादी कर ली। इस दौरान अजय के कुछ मित्र और अन्य लोग भी शादी में शामिल हुए। जिन्होंने दोनों को आशीर्वाद दिया।