10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bahraich: बहराइच में बेटी के घर आई महिला की निर्मम हत्या, फसल के अवशेष से ढका मिला शव, गांव में फैली सनसनी

Bahraich news: बहराइच में बेटी के घर आई महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस कर गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर महिला का फसल के अवशेष से ढका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास से गमछा मिला है। बेटी की बात सुनकर लोग हैरान रह गए।

2 min read
Google source verification
bahraich news

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बेटी के घर आई। महिला का गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव फसल के अवशेष से ढका था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करके तथ्य जुटाए। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। फिलहाल यह हत्या किसने की। इससे पर्दा अभी उठ नहीं पाया है। लेकिन मृतका की बेटी ने जो बताया उसे सुनकर लोग हैरान रह गए।

Bahraich News: बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली के गांव सिक्खनपुरवा डिहवा की रहने वाली सीमा 40 वर्ष ने अपनी बेटी पूजा की शादी खैरी घाट थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में किया था। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले सीमा का नाती छत से गिर पड़ा था। इसकी जानकारी होने पर वह नाती को देखने बेटी के घर आई थी। शुक्रवार को गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर भूसा रखने के लिए बनी झोपड़ी में उसका शव मिला। जो फसल के अवशेष से ढका हुआ था। शव के पास एक गमछा भी मिला है। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा था। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहनता से छानबीन किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शव के पास मिला गमछा से खुल सकता हत्या का राज

महिला का शव मिलने के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म था। वहीं शव के पास में ही एक सफेद रंग का अंगौछा पड़ा मिला है। ग्रामीण गमछा को हत्याकांड के खुलासे में अहम कड़ी मान रहे हैं।

बेटी बोली तीन बार प्रेमी के साथ जा चुकी मां

महिला सीमा की हत्या किसने किया। इस विषय में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। लेकिन मृतका की बेटी पूजा की बात सुनकर लोग दंग रह गए। बेटी पूजा ने बताया कि उसकी मां तीन बार प्रेमी के साथ घर छोड़कर जा चुकी है। मेरे घर आने से पहले वह प्रेमी के घर पर रही। वहीं से मेरे घर आई थी।

यह भी पढ़ें:Mainpuri Accident: मैनपुरी में दरोगा को कार ने रौंदा 20 मीटर तक घसीटा दर्दनाक मौत, दृश्य देखकर लोगों के उड़े होश

हत्याकांड का खुलासा करने के लिए दो टीमें लगाई गई: सीओ

क्षेत्राधिकारी महसी का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई है। जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।