25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News : बाइक सवार शिक्षक- शिक्षिका को रौंदते हुए पेड़ से टकराई कार, हवा में उड़ी शिक्षिका 4 की मौत 5 घायल

Bahraich News, बहराइच में आज दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। जाइलो कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी। बाइक पर सवार शिक्षिका हवा में उड़ पेड़ की टहनी पर लटकी इस हादसे की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में गहरा शोक व्यक्त किया है। दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए है।

2 min read
Google source verification
screenshot_20230511-194344_whatsapp.jpg

बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर जरवल के गांव थाना क्षेत्र के गांव चुरईपुरवा के पास आज दोपहर बाद एक जाइलो कार सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंदते हुए पेड़ से जाकर टकरा गई। इस भीषण हादसे में बाइक सवार शिक्षक शिक्षिका और जायलो सवार पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बहराइच जिले के जरवल थाना क्षेत्र चुरईपुरवा के पास गोंडा के परसपुर से बारातियों को लेकर वापस आ रही जायलो कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवार शिक्षक- शिक्षिका को सामने से टक्कर मार दिया। इस भीषण दुर्घटना में बाराबंकी जिले के सिद्धौर कोठी निवासी शिक्षिका क्षमारानी (30) की तैनाती जरवल ब्लॉक के बिराहिमडीह में है। बृहस्पतिवार की दोपहर बाद शिक्षिका हुजूरपुर प्रथम में तैैनात बाराबंकी के कोटवा इनायत निवासी शिक्षक रोहित कुमार वर्मा (31) के साथ घर वापस जा रही थी। बाइक सवार शिक्षक- शिक्षिका को सामने से आ रही तेज रफ्तार जाइलो कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था, कि बाइक और बाइक पर सवार शिक्षक-शिक्षिका लगभग तीस फीट तक उछल गए। वहीं जाइलो बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार शिक्षिका क्षमारानी, शिक्षक रोहित कुमार वर्मा, जाइलो में सवार कैसरगंज कोतवाली के ग्राम पंचायत गोडडिया के मजरा शीतलपुरवा निवासी पवन (45) व इनका बेटा आदित्य (5) की मौके पर ही मौत हो गयी।

ये लोग हादसे में हुए घायल

इस दुर्घटना में जाइलो में सवार कैसरगंज के जगनपुरवा निवासी रोहित(10), बौंडी थाने के बेहटा चूड़ामणि निवासी ननकेश गोडिया(26), कैसरगंज के जगन्नाथ महतोपुरवा निवासी प्रदीप (25), कैसरगंज के गोडहिया नंबर एक निवासी ज्ञानी (19) और हरदी थाना क्षेत्र के हरचंदा निवासी कोयली गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएची मुस्तफाबाद पहुंचाया। जहां कोयली, प्रदीप और ज्ञानी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया है।

ग्रामीण बोले- हवा में उड़ी शिक्षिका

ग्रामीण बताते हैं कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिक्षिका हवा में उड़ते पहनी पर लटक गई। टहनी के टूटने पर शिक्षिका नीचे गिरी इस हादसे में बाइक और जायलो के परखच्चे उड़ गए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया जरवलरोड थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे की जानकारी होने पर मौके का निरीक्षण किया है। साथ ही अस्पताल जाकर घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। हादसे में चार लोगों की मौत और पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग