
बहराइच रुपईडीहा बॉर्डर
Bahraich: नेपाल बॉर्डर और उसे सटे 30 गांव में प्रशासन ने सीमा क्षेत्र की हर गतिविधियों को रिकॉर्ड करने और उसे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने का फैसला किया है। एक गांव में फिलहाल 10 कैमरा लगाने की योजना है। पहले चरण में 30 गांव को मिलाकर 300 सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरा के लग जाने के बाद इस रास्ते से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगने की उम्मीद है।
Bahraich: यूपी के बहराइच जिले में पड़ोसी देश नेपाल की करीब 95 किलोमीटर खुली सीमा है। इनमें रुपईडीहा, मोतीपुर, सुजौली और मूर्तिहा के कुछ क्षेत्र नेपाल सीमा से सटे है। नेपाल सीमा से सेट बहराइच जिले के करीब एक सैकड़ा से अधिक गांव बॉर्डर एरिया से सटे हैं। कुछ गांव ऐसे भी हैं। जिनमे आधा गांव नेपाल में और आधा गांव भारत में बसा है। प्रशासन ने पहले चरण में 30 ऐसे गांव को चिन्हित किया है। जो बॉर्डर एरिया से एकदम सटे हैं। फिलहाल अभी इन्हीं गांवों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।
अब गांव में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
योगी सरकार ने गांव में ग्राम पंचायत के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। बहराइच जिले में 1045 ग्राम पंचायतें हैं। डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि कैमरे लगाने के लिए पंचायत निधि से बजट दिया जाएगा। उन्होंने कहा पुलिस के सहयोग से यह काम कराया जाएगा।
तीसरी आंख का पहरा होने से तस्करों पर लगेगी लगाम
नेपाल सीमा से जाली नोट स्मैक चरस सहित अन्य मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। आए दिन वन्य जीव से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर पकड़े भी जाते हैं। इस तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने तीसरी आंख का सहारा लिया है। ताकि हर समय बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर प्रशासन अपनी पहली नजर रख सके। अब ऐसे तस्करों को चिन्हित करने में पुलिस को आसानी मिलेगी। इस गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवाद भी कैमरे की नजर में रहेंगे। जरुरत पड़ने पर पुलिस इन कैमरा को खंगालेगी।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए 5300 कैमरे
बहराइच जिले में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 5300 सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं। शहर से लेकर नगर पालिका और ग्राम पंचायत तक यह कैमरे लगाए गए हैं। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभी जारी है। लगातार कैमरे लगाए जा रहे हैं।
सीमा पर सक्रिय अराजक तत्वों की हो सकेगी पहचान
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया नेपाल सीमा से सटे गांव 30 गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे फिलहाल प्रत्येक गांव में अभी 10 कैमरे प्रमुख स्थलों पर लगाए जाने के लिए स्थान चिन्हित किया गया है। इन कैमरो के लग जाने के बाद अराजक तत्वों को आसानी से चिन्हित किया जा सकेगा।
Published on:
12 Oct 2023 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
