22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहराइच खलीलाबाद वाया श्रावस्ती रेल लाइन पर इन 16 स्थान पर बनेंगे स्टेशन

खलीलाबाद बहराइच वाया श्रावस्ती रेल लाइन पर नए वर्ष से काम शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट को सरकार ने विशेष दर्जा दिया है। 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन में बोल नए स्टेशन बनाए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
img-20231229-wa0000.jpg

सांकेतिक फोटो

नए साल से, खलीलाबाद-बहराइच वाया श्रावस्ती रेल लाइन के फेज 2 का निर्माण शुरू होगा। पहले चरण में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। सरकार ने इसे एक विशेष प्रोजेक्ट के रूप में घोषित किया है। इसके बाद, बजट की कमी का कोई समस्या नहीं होगी।

खलीलाबाद-बहराइच रेलवे परियोजना को पूरा करने के लिए कार्य को दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में, खलीलाबाद से बांसी तक का कार्य होना है। इस चरण में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो गई है। वर्तमान में, बांसी-खेसरहा मार्ग पर स्टोन ब्लास्ट और मिट्टी का कार्य जारी है। काम करने वाली एजेंसी के अनुसार, चार महीने के भीतर, दस किलोमीटर की पटरी पर कार्य पूरा हो जाएगा। फेज टू में, बांसी से बहराइच तक के मध्य रेल लाइन का कार्य भी होगा। जिसे भारत सरकार ने विशेष प्रोजेक्ट के रूप में मान्यता प्रदान की है। इस फेज की शुरुआत फरवरी महीने में होगी और पहले चरण में भूमि अधिग्रहण कार्य शुरू किया जाएगा। इस नए रेल मार्ग पर, 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट्स का निर्माण होगा। श्रावस्ती नदी पर दो पुलों की भी योजना है। वर्तमान में, जमीन अधिग्रहण की तैयारी जारी है।

240 किलोमीटर लंबी लाइन पर 4940 करोड रुपए का बजट

इस परियोजना में 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की व्यापकता को बढ़ाने के लिए कुल 4940 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए अब तक सिद्धार्थनगर में 263 हेक्टेयर भूमि पर शुरूआत हो चुकी है। हालांकि, खलीलाबाद-बांसी सेक्टर के लिए 263 हेक्टेयर और पूरी रेल लाइन को बिछाने के लिए कुल 1174 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। इसमें श्रावस्ती और बहराइच क्षेत्रों में भी रेल लाइन के लिए आवश्यक भूमि शामिल है। 2026 तक खलीलाबाद, मेहदावल, डुमरियागंज, उत्तरौला, श्रावस्ती, भिनगा, और बहराइच तक 240.26 किमी लंबी रेल लाइन पूरी करने का लक्ष्य है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को अक्टूबर 2018 में मंजूरी प्राप्त हुई थी।

यहां बनेंगे रेलवे स्टेशन

बरदेहरा, भिनगा, लक्ष्मनपुर, गोडपुरवा, इकौना, श्रावस्ती, खगईजोत, श्रीदातगंज, उतरौला, बंजरहा, डुमरियागंज, भग्गोभार, बांसी, खेसरहा, मेहदावल और भगौली बाजार में स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग