
आदमखोर भेड़ियों का आतंक
Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले में आतंक मचा चुके आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने तथा जरूरत पड़ने पर गोली मारने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के तहत नौ शूटरों की टीम तैनात की गयी है। इसमें 6 शूटर वन विभाग के और तीन शूटर पुलिस विभाग के तैनात किए गए हैं।
बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के हमले में अब तक 7 बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि महिला और बुजुर्गों समेत करीब 36 लोग घायल हुए हैं। पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम दिन-रात भेड़ियों को पकड़ने के लिए एक किए हुए हैं। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। करीब 30 गांव में दहशत का माहौल है। मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के निर्देश पर वन मंत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। बहराइच जिले के प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बुधवार को एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए बयान में कहा है कि उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद नौ शूटरों की टीम क्षेत्र में तैनात कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे अभियान को तीन हिस्सों में बांटा गया है। तीन टीमों के अलावा एक टीम रिजर्व में रखी गई है। हर दल में तीन शूटर रखे गए हैं। इसमें समय प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि खूंखार भेड़ियों की पहचान करके उससे आम जनता को जल्द निजात दिलाना है। टीम का प्रयास होगा कि जैसे ही आदमखोर भेड़िया दिखाई पड़ते हैं। वैसे ही उसे पकड़ा जाए तथा उन्हें चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया जाए या जरूरत पड़ने पर उसे गोली मार दी जाए। इस बार आदमखोर भेड़ियों को जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा।
Updated on:
04 Sept 2024 04:16 pm
Published on:
04 Sept 2024 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
