4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News: बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में भेड़िया, तेंदुआ के बाद अब हाथियों का आतंक, साइकिल सवार युवक को पैरों तले रौंदा

ÔBahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट घाट वन क्षेत्र में तेंदुआ और भेड़िया के बाद अब हाथियों ने आतंक शुरू कर दिया है। एक गांव से दूसरे गांव जाते समय एक साइकिल सवार युवक को हाथियों ने रौंद डाला।

less than 1 minute read
Google source verification
Bahraich News

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट घाट के सुजौली थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक साइकिल पर सवार होकर अपनी निजी काम से दूसरे गांव जा रहा था। इसी दौरान जंगल से निकलकर सड़क पर घूम रहे एक हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया। इसके बाद पैरों तले रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

Bahraich News: बहराइच जिले के सुजौली थाना के गांव भवानीपुर के रहने वाले मुबारक 26 वर्ष शनिवार को अपने निजी काम से भरथापुर गांव जा रहे थे। कतर्नियाघाट घाट मार्ग पर घूम रहे एक हाथी ने साइकिल सवार पर हमला कर दिया। युवक ने साइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन तब तक हाथी ने उसे अपने सूंड में लपेट लिया। इसके बाद पटक कर पैरों तले रौंद दिया। सड़क पर जा रहे राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया तो वह जंगल की तरफ भाग गया। सूचना पर पहुंची गजमित्रों की टीम ने हांका लगाकर हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। मौके पर पहुंचे रेंजर रमेश कुमार ने घायल युवक को निजी चिकित्सालय में इलाज करने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेज दिया गया। जहां पर इलाज के बाद बताया जाता है कि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हाथियों के आतंक को देखते हुए गज मित्रों की टीम लोगों को सतर्क रहने का रहने के लिए जागरुक कर रही है।

यह भी पढ़े:Gonda News: गोंडा में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक मनवर नदी में डूबे, एक को ग्रामीणों ने बचाया दो की एनडीआरफ टीम कर रही तलाश