5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: गोंडा में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक मनवर नदी में डूबे, एक को ग्रामीणों ने बचाया दो  की एनडीआरफ टीम कर रही तलाश

Gonda News: गोंडा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस के रोकने के बावजूद तीन युवक पानी में उतर गए। एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया। दो युवकों की एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम रात से ही तलाश कर रही है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

फोटो मनजीत गुप्ता, सत्यम विश्वकर्मा

Gonda News: गोंडा जिले की छपिया थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान मनवर नदी के पिपरी घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस के रोकने के बावजूद तीन युवक पानी में उतर गए। अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों युवक डूबने लगे। एक युवक को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाल लिया। जबकि दो युवक पानी में डूब गए। रात से ही सूचना पर पहुंची टीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है। छपिया पुलिस भी पूरी रात डटी रही। अभी तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है।

Gonda News: गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र की मूर्ति का विसर्जन मनवर नदी में किया जाता है। शनिवार की देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान मनवर नदी के पिपरी घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उतरे तीन युवक पानी में डूबने लगे। ग्रामीणों की मदद से एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। जबकि दो युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू कर दी। तथा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम रात से ही युवकों की तलाश कर रही है। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। दोनों युवक छपिया थाना के गांव महुलीखोरी के रहने वाले हैं। इनमें सत्यम विश्वकर्मा 22 वर्ष तथा मनजीत गुप्ता 28 वर्ष शामिल है।

यह भी पढ़े:Gonda News: गोंडा में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच बवाल जमकर चले ईंट पत्थर, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Gonda News: थानाध्यक्ष बोले- रात से ही युवकों की तलाश जारी

छपिया थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि शनिवार की रात मनवर नदी के पिपरी घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक नदी में डूब गए। एक युवक को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दो की तलाश रात से ही स्थानीय गोताखोर के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश कर रही है। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। डूबने वाले दोनों युवक थाना क्षेत्र के महुलीखोरी गांव के रहने वाले हैं। रात से ही तलाश जारी है।