21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News: डीएम का बड़ा एक्शन, सीडीपीओ पर गिरी गाज मुख्यालय से किए गए संबद्ध

Bahraich News: बहराइच डीएम मोनिका रानी ने महिला कल्याण एवं बाल विकास व पुष्टाहार के फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल के कार्यान्वयन में नवाबगंज की प्रगति संतोषजनक नही पाई गई। जिस पर डीएम ने सीडीपीओ को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। डीएम के ताबड़तोड़ एक्शन से हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
Bahraich News

डीएम बहराइच योजना की समीक्षा करती फ़ोटो सोर्स पत्रिका

Bahraich News: डीएम मोनिका रानी ने उत्तर प्रदेश महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय के फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल को धरातल पर उतरने के लिए जिलाधिकारी ने बाल विकासपुष्टाहार विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। लापरवाही पाए जाने पर कड़ा एक्शन लिया है। डीएम ने सीडीपीओ नवाबगंज सुशील कुमार को मुख्यालय से संबद्ध किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य सेविकाओं को कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी।

Bahraich News: डीएम बहराइच मोनिका रानी ने सभी मुख्य सेविकाओं को कड़ी निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में कार्य में तेजी लाते हुए प्रगति में सुधार लाएं अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि विभागीय कर्मचारियों तथा पंचायत सहायकों से सहयोग प्राप्त कर लाभार्थियों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे स्वेच्छा से फेस ऑथेंटिकेशन और ईकेवाईसी कराने में सहयोग प्रदान करें, ताकि उन्हें विभागीय सुविधाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे। उन्हें इस बात की भी जानकारी दी जाए कि ऐसा न करने पर पोषाहार रोक दिया जाएगा। इस अवसर पर डीडीओ राजकुमार, डीपीओ राजकपूर सहित सभी सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:Gonda: गांव चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की बात सुन सुनकर दंग रह गई डीएम, प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

पोषण ट्रैकर एप पर होगी लाभार्थियों की फीडिंग

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल के कार्यान्वयन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले छह माह से तीन वर्ष, तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थी गर्भवती व धात्री महिला व किशोरी बालिका शामिल हैं। इनकी उपस्थिति व पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभर्थियों की पोषण ट्रैकर पर फीडिंग एक जुलाई 2025 से अनिवार्य रूप से लागू हो जाएगी। 1 जुलाई से पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों की फीडिंग होगी।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग