9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News: कतर्नियाघाट क्षेत्र में हाथियों का आतंक, तीन घरों पर बरपाया पाया कहर जान बचाकर भागे लोग

Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चेनलिंक फेंसिंग को तोड़कर गांव में पहुंचे हाथियों ने तीन घरों को तहस-नहस कर दिया। लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

2 min read
Google source verification
Bahraich News

हाथियों के आतंक से तहस-नहस हुआ फूस का मकान

Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों का कहर जारी है। कभी भेड़िए का आतंक कहीं तेंदुए का अब जंगली हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। लोगों की सुरक्षा के लिए जंगल से सटे आसपास के गांव के किनारे चेनलिंक फेंसिंग लगाई गई है। ताकि जंगली जानवर गांव में ना घुस सके। इसके बावजूद हाथियों ने चेनलिंक फेंसिंग तोड़कर तीन घरों को तहस-नहस कर दिया। लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

Bahraich News: बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के टेडिहा गांव में रविवार रात 10 बजे के करीब एक जंगली टस्कर हाथी चेनलिंक फेंसिंग को तोड़कर गांव में घुस गया। गांव में घुसते ही उसने सूरज, परशुराम और सुखराम के घर पर धावा बोल दिया। मिट्टी के बने उसके मकान को घंटो उत्पाद मचा कर तहस-नहस कर दिया। इस दौरान घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान तोड़ डाला। घर में रखा अनाज खा गया। लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों के शोर मचाने और फूस जलाने के बाद भी हाथी उत्पात मचता रहा। तब तक गांव के लोग भी काफी संख्या में इकट्ठा हो गए हल्ला मचाना शुरू किया। घर का सारा अनाज खाने के बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।

हाथियों के आतंक से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें

ग्रामीणों ने बताया कि उनका काफी नुकसान हुआ है। गृहस्थी का सारा सामान तहस-नस हो गया है। घर में रखा सारा अनाज हाथी खा गये। हाथियों के आतंक से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ग्रामीण काफी परेशान है। लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।

यह भी पढ़ें:Crime News: प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या,बेटे ने किया खुलासा,जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

डीएफओ बोले- वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए

डीएफओ ने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ के दिया है। हाथियों ने सिर्फ दो मकान गिराया है। वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं।