11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या,बेटे ने किया खुलासा,जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Crime news: एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका कुछ फोटो खींच लिए थे। उस फोटो से उसे ब्लैकमेल करता था। इधर पत्नी को मारता पीटता था। पत्नी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पति को दर्दनाक मौत सुला दिया। बेटे ने मां पर पिता के हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासा किया। तो वह भी सन्न रह गई।

2 min read
Google source verification
Crime news

प्रेस वार्ता करते एसपी पकड़ी गई आरोपी महिला

Crime news: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें पत्नी ने अपने पति के प्रेमिका के साथ मिलकर पहले नशीला पदार्थ खिलाकर उसे सुला दिया। उसके बाद लोहे की राड से सिर पर वार कर बिस्तर पर ही जिंदा जला दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सर में चोट लगने से पाया गया। पुलिस ने जब उसकी पत्नी से कड़ाई पूछताछ किया तो पूरे घटनाक्रम की पोल परत दर परत खुलती गई।

Crime news: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सिविल लाइन वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले राघवेंद्र यादव 47 वर्ष के विषय में उसकी पत्नी ने डायल 112 को रात्रि 1 बजे जानकारी दिया। कि उसने घर के कमरे में आग लगा ली है। सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जांच पड़ताल किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया था। 12 जनवरी को मृतक के पुत्र प्रिंस यादव ने सिविल लाइंस पुलिस को लिखित तहरीर दी कि 11 जनवरी की रात्रि मेरी मां ने मेरे पिता की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया तो पूरे घटनाक्रम की पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पति के साथ नुमाइश देखकर लौटी पत्नी ने पहले उसे नींद की दवा खिला दी। जब वह सो गया। तो बिस्तर पर आग लगाकर जिंदा जला दिया। वह उठकर भाग ना पाये इसलिए उसके सर पर लोहे की मूसली से कई वार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें:Ayodhya News: अयोध्या राम नगरी में पौष पूर्णिमा पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, सरयू स्नान के बाद राम मंदिर से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बोले- पुलिस को गुमराह करने के लिए बिजली की शॉर्ट सर्किट दिखाई

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राघवेंद्र यादव नाम के एक युवक का उसके बिस्तर पर अधजला शव पाया गया था। डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। उसकी पत्नी से पूछताछ की गई। तो पता चला कि पत्नी को मारते पीटते थे। और प्रेमिका का कुछ फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करते थे। फिर प्रेमिका और पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। नुमाइश देखने के बाद नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया। उसके बाद बिस्तर में आग लगा दी। इसके बाद लोहे के मुसल से उसके सर पर चोट पहुंचाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण जलने से नहीं बल्कि सर में चोट लगने से होना पाया गया। पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा किया गया था कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से जलने से उनकी मृत्यु हो गई है।