
नानपारा कोतवाली फाइल फोटो
Bahraich News: दीपावली के दिन पटाखा जलाने को लेकर बच्चों के मध्य हुए विवाद में एक युवक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर छप्पर में आग लगाने के आरोप लग रहे हैं। जिसकी चपेट में आने से बाप- बेटी बुरी तरह से झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ले जाते समय बेटी ने दम तोड़ दिया। पिता का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव अगैया के रहने वाले राम फेरन चौहान के घर में पड़ोसी युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर छप्पर में आग लगा दी। जिससे छप्पर धू- धू कर जलने लगा। आग की चपेट में आने से राम फेरन और उसकी बेटी बुरी तरह से झुलस गई। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय बेटी पूनम देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। लोगों के मुताबिक वह 80 प्रतिशत तक झूलस चुकी थी।
छप्पर में आग लगाने की घटना को लेकर घायल राम फेरन का आरोप है कि उनके घर के बच्चों से पड़ोसी राकेश नंदलाल आदि से विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर बृहस्पतिवार की सुबह तड़के सोते समय छप्पर में आग लगा दी। जिससे बेटी के साथ वह भी झुलस गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई। एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ले जाते समय बेटी पूनम की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे सीओ और कोतवाल पूरे घटनाक्रम का बारीकी से जांच किया। सीओ ने बताया कि हादसे में किशोरी की मौत हो गई है। इस मामले में नानपारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाई की जा रही है।
Updated on:
08 Nov 2024 08:46 pm
Published on:
08 Nov 2024 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
