9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda accident: बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में एक किशोर की मौत, दो घायल एक झटके में बुझ गया घर का चिराग

Gonda accident: गोंडा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्वामी नारायण छपिया मंदिर जा रहे बाइक सवार की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

2 min read
Google source verification
Gonda news

रोते बिलखते परिजन

Gonda accident: गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा बभनान मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अयोध्या के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Gonda accident: गोंडा जिले के छपिया थाना के गांव रानी जोत के रहने वाले गणेश कौशल उम्र 17 वर्ष अपने साथी शिवाजी गुप्ता और श्याम बाबू गुप्ता 15 वर्ष तथा वशिष्ठ गुप्ता 17 वर्ष एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्वामीनारायण छपिया मंदिर जा रहे थे। मसकनवा बभनान मार्ग पर भवाजीतपुर पेट्रोल पंप के पास मिट्टी लादकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने टक्कर हो गया। जिससे घटनास्थल पर शिवाजी गुप्ता 15 वर्ष की मौत हो गई। जबकि गणेश कौशल 17 व वाशिष्ट गुप्ता 16 गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर लोग मौके पर जमा हो गए। छपिया पुलिस को सुचित किया। घायलों को आनन- फानन में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया गया। जहां पर घायलों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया। वहां जहा इलाज जारी हैं। जबकि वाशिष्ठ की हालत चिंताजनक बनी हुईं है। इस हृदयविदारक घटना से केवल मृतक के परिजन ही नहीं बल्कि पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें : CM Yogi: योगी सरकार ने किसानों को दी एक और सौगात, इस खेती पर मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान, इन 45 जिलों में लागू हुई योजना

थानाध्यक्ष बोले- ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया

थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज अयोध्या में चल रहा हैं। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया हैं। अन्य कार्रवाई की जा रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग