
दो बाइक की भीषण टक्कर में जहां दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार रही इसकी आवाज काफी दूर तक गई। आसपास के लोगों तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल भेजा।
बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों बाइक चालक हवा में उछल कर सड़क पर गिरे। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आसपास के लोग इस बात की चर्चा करने लगे कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था नहीं तो जान बच जाती। लोगों का कहना था कि दोनों युवकों के सर में गंभीर चोट आने से मौत हुई है।
इस भीषण दुर्घटना में नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कसाई टोला निवासी कामिल 18 वर्ष और दूसरे बाइक सवार सद्दीक मड़ईया निवासी राजू (28) की मौत हुई है। जबकि कामिल के साथ बाइक पर बैठे सरफराज 30 और अल्ताफ 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नानपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बोले- अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली
प्रभारी निरीक्षक नानपारा कोतवाली हेमंत गौड़ ने बताया कि दोनों बाइक सवार युवकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इस घटना में अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
26 Apr 2023 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
