
रेलवे स्टेशन बहराइच
बहराइच से नेपालगंज तक छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदला जाएगा। रेल मंत्रालय ने इसके लिए 342 करोड़ का बजट आवंटन किया है। बहराइच से नेपालगंज स्टेशन की दूरी 56.15 किलोमीटर है। पूर्वोत्तर रेलवे की बहराइच से नेपालगंज के बीच यह एकमात्र छोटी लाइन है। नेपालगंज तक बड़ी लाइन होने के बाद गोंडा से पड़ोसी देश नेपाल जाने वाले यात्रियों को सुविधाये मिलेगी।
बहराइच से नेपालगंज तक अभी छोटी लाइन की गाड़ियां चल रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन की यह मात्र एक छोटी इकलौती लाइन है। छोटी लाइन को बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन के लिए 342 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है। इसके लिए 180 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। 85 करोड रुपए का टेंडर भी हो चुका है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नवंबर माह से छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए डेढ़ साल की समय सीमा निर्धारित की गई है। बहराइच से नेपालगंज तक बड़ी लाइन बन जाने के बाद गोंडा से पड़ोसी देश नेपाल को जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। गोंडा से बहराइच तक बड़ी लाइन बनने के बाद इलेक्ट्रिककरण का कार्य बहुत पहले पूरा हो गया है। इस रूट पर एक मेमो ट्रेन चलने के साथ-साथ बीच में बनारस इंटरसिटी ट्रेन भी चलाई जा रही है। अब बहराइच से नेपालगंज तक बड़ी लाइन हो जाने से इस रूट पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिल सकती है।
बहराइच से नेपालगंज तक 56 किलोमीटर की दूरी में चार बड़े तथा 19 छोटे पुल भी बनेंगे
बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 56 किलोमीटर है। रेल लाइन का बड़ी लाइन में परिवर्तन होने पर चार बड़े तथा 19 छोटे पुल बनाए जाएंगे। बहराइच से नेपालगंज तक ब्रॉड गेज की लाइन बनने के बाद गोंडा और बहराइच की करीब 85 करोड़ आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में बहराइच से नानपारा तक काम शुरू होगा। यह काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में नानपारा से नेपालगंज तक दूसरे चरण में काम होगा।
डेढ़ साल में पूरा होगा काम
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 342 करोड रुपए की लागत से 56.15 किलोमीटर बहराइच से नेपालगंज तक रेल लाइन को ब्रॉड गेज में परिवर्तन किया जाएगा इसमें चार बड़े तथा 19 छोटे पुल का निर्माण होगा। इसके लिए डेढ़ साल की समय सीमा निर्धारित की गई है।
Published on:
29 Oct 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
