
वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है कि आदमखोर भेड़िए को गोली मारनी है या उसे पकड़ना है यह उन परिस्थितियों में फैसला लिया जाएगा। पहली कोशिश उन्हें बेहोश कर पकड़ने की होगी।
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक अब करीब है। खूंखार भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभाग की 25 से ज्यादा टीमें लगाई गई हैं। वन विभाग ने इलाके में 6 भेड़िए होने को बात कही थी जिसमें अभी तक 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। दो भेड़िए अभी भी ग्रामीणों के लिए सरदर्द बने हुए हैं। दूसरी ओर ग्रामीण भेड़ियों को संख्या को दो से ज्यादा बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरत पड़ने पर भेड़ियों को गोली मारने का भी आदेश दे दिया है।
आदमखोर भेड़ियों के लिए नौ शूटरों की टीमों को तैनात किया गया है। इनमें वन विभाग के 6 शूटर और पुलिस डिपार्टमेंट के 3 शूटर हैं। प्रभावित इलाके को तीन हिस्सों में बांटा है। जानकारी के मुताबिक अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना ने आदमखोर भेड़ियों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश जारी किए थे और भेड़ियों को जरूरत पड़ने पर गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं।
Updated on:
04 Sept 2024 05:40 pm
Published on:
04 Sept 2024 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
