श्रावस्ती. डायल 100 की गाड़ी पर तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगा है। इकौना थाना क्षेत्र के गोपाल पुर गांव निवासी बृजेश तिवारी ने डायल 100 की गाड़ी पर तैनात सिपाही राजेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी माँ उमा तिवारी गांव में घर पर थी और सिपाही राजेश यादव 17 दिसंबर को उसके घर के सामने गाड़ी खड़ी कर घर में चले गए थे। जिसके बाद आसपास के लोगों ने काफी देर तक घर के सामने गाड़ी खड़ी होने की सूचना इकौना के कटरा चौकी इंचार्ज को दी थी। आसपास के लोगों की मानें तो मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने घर का दरवाजा खुलवाया तो सिपाही राजेश यादव को घर में ही पाया, लेकिन बृजेश की मां उमा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मिली। महिला को लापता हुए 10 दिन हो गए हैं, मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
ये भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में युवक की मौत, यूपी सरकार को मानवाधिकार आयोग का झोरदार झटका, इस नोटिस से यूपी पुलिस में हड़कंप
पुलिस ने मामला किया दर्ज-
बताया जाता है कि बृजेश के पिता की मौत कुछ वर्ष पहले ही हो चुकी है। और बृजेश परिवार के जीविकोपार्जन के लिए लखनऊ में रहकर मजदूरी करता है। आसपास के लोगों ने जब इस मामले के बारे में बृजेश को बताया तो वह वापस अपने घर आया। बृजेश ने पूरे मामले को लेकर इकौना थाना में अपनी मां के लापता होने को लेकर सिपाही व अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने लिया बहुत बड़ा फैसला, कुंभ के दौरान नहीं पड़ेगा बंदी का ‘ग्रहण’
पुलिस का यह है कहना-
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि बृजेश की तहरीर पर मामला दर्जकर लिया गया है चूंकि मामले में डायल 100 पर तैनात सिपाही का नाम आ रहा है, इसलिए उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। महिला की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है।