19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: नेपाल- बहराइच रेल प्रखंड पर आज होगा स्पीड ट्रायल, 15 अगस्त से इस रूट पर ट्रेन संचालन की तैयारी

Indian Railways: नेपाल- बहराइच रेल प्रखंड पर आज स्पीड ट्रायल करने की तैयारी है। रेल मंत्री ने बहराइच के सांसद को पत्र लिखकर गोंडा बहराइच डेमू ट्रेन अब नानपारा से वाराणसी तक चलने की जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
Indian Railways

ट्रैक की जांच करते रेल अधिकारी फोटो सोर्स पत्रिका

Indian Railways: नेपाल-नानपारा-बहराइच रेल आमान परिवर्तन परियोजना के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। बुधवार को इसके निरीक्षण के लिए रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) प्रणजीव सक्सेना बहराइच पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आए आयुक्त ने पहले दिन बहराइच से मटेरा तक नई विद्युतीकृत रेल लाइन और उससे जुड़े कार्यों की बारीकी से जांच की। गुरुवार को इस ट्रैक पर स्पीड ट्रायल होगा। रेलवे की योजना है कि 15 अगस्त से इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाए।

Indian Railways: नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाली इस परियोजना को दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में बहराइच से नानपारा (34.85 किमी) तक का काम पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने 25 हजार वोल्ट की नई एसी विद्युतीकृत लाइन, यार्ड प्लान, सिग्नलिंग सिस्टम, प्वाइंट क्रॉसिंग, प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, पैनल इंटरलॉकिंग, बैटरी व रिले रूम समेत तमाम सुरक्षा मानकों की जांच की। स्टेशन मास्टर से संरक्षा से जुड़े सवाल भी किए गए। इसके बाद मोटर ट्रॉली से आयुक्त ने बहराइच-नानपारा खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान समपार संख्या-43, माइनर ब्रिज 37-38, मेजर ब्रिज 39, कर्व, बैलास्ट कुशन और रिसिया स्टेशन का जायजा लिया गया। रिसिया-मटेरा खंड में समपार संख्या-51, मेजर ब्रिज 43 और अन्य ढांचों की जांच की गई। निरीक्षण में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर ओपी सिंह, सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर आरके चौधरी, लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

आज होगा स्पीड ट्रायल 15 अगस्त से दौड़ेगी की ट्रेन

गुरुवार को नानपारा-बहराइच ट्रैक पर स्पीड ट्रायल होगा। अगर एनओसी मिल गई तो 15 अगस्त से ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।
वहीं, परियोजना के दूसरे चरण में नानपारा से नेपालगंज रोड (20.54 किमी) तक ट्रैक निर्माण तेजी से हो रहा है। बड़े पुल का काम पूरा हो चुका है। 10 छोटे पुल, तीन समपार व स्टेशन भवन का कार्य प्रगति पर है। ट्रैक लिंकिंग, विद्युतीकरण और सिग्नलिंग का काम भी तेजी से हो रहा है। इधर, रेल मंत्री ने सांसद डॉ. आनंद गोंड को पत्र लिखकर बताया है कि गोंडा-बहराइच डेमू को अब नानपारा से वाराणसी तक चलाया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग