3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाली कैसीनो को मात दे रहे शहर में फैले दर्जनों आँन लाईन जुए के अड्डे!

शहरी इलाक़ों में इन दिनों आँन लाईन कैसीनो के खेल का बाज़ार गर्म है। यूँ कहें की इन इलाकों में खुलेआम करोड़ों के अवैध खेल का मटका हर घंटे फूट रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jun 23, 2016

Casinos

Casinos

बहराइच.
उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ युवा सोच और युवा जोश के सपनों का तानाबाना बुन 2017 में दुबारा सत्ता में वापसी के सपनों को साकार करने में जी जान से लगी है, वही बहराइच ज़िले के शहर के कई इलाकों में युवा जोश के जज़्बात पर करोड़ों के अवैध खेल में आँन लाईन कैसीनो से लूट रहे युवा जोश से प्रदेश सरकार के सपनों पर कुठाराघात खुलेआम हो रहा है।


जिले के शहरी इलाक़ों में इन दिनों आँन लाईन कैसीनो के खेल का बाज़ार गर्म है। यूँ कहें की जनपद के शहरी इलाकों में खुलेआम करोड़ों के अवैध खेल का मटका हर घंटे फूट रहा है। बहराइच ज़िले के नगर और दरगाह इलाक़ों में खुलेआम कई जगहों पर आवाम को हर घण्टे लूटा जा रहा है। पिछले 2 माह के अंतराल में कई करोड़ के खेल का अनुमान भी लगाया जा रहा है। शहर के केवानगंज, ब्राह्मणीपूरा, वजीरबाग, भिनगा बस स्टैंड, सहित दरगाह थाना इलाकों में भी आँन लाईन कैसीनो संचालित हो रहे हैं।


बॉर्डर के ज़िले में अचानक आई आँनलाईन लाटरी के खेल से हजारों लोग रोज़ दिन भर लूट रहे हैं, जनपद में शुरू हुये इस धंधे में न सिर्फ़ नौजवान बल्कि स्कूली छात्र और बेरोजगार लोग भी इस कैसीनो के खेल की गिरफ़्त में आ रहें हैं। जनपद में संचालित करोड़ों के इस खेल में नौजवान बुरी तरह फ़ंस रहा है। हर घण्टे दांव पर दांव आजमाये जा रहे हैं और ज़िम्मेदार ख़ामोश हैं। सुबह होते ही आँनलाईन कैसीनो के खेल का आगाज़ हो जाता है और देर रात तक धुंआधार अवैध कैसीनो में नौजवानों के लूटने का गेम चलता रहता है। इलाकाई सूत्रों की मानें तो इस खेल में जनपद की स्पेशल पुलिस की टीम भी हर घण्टे के खेल का हिसाब रखती है और मोटी आमदनी का हिस्सा भी हर रोज़ वसूल करती है। जनपद में चल रहे इस गोरखधंधे की ख़बर अब ज़िले के पुलिस अधीक्षक के कानो तक भी पहुँच चुकी है। अब पूरे मामले के राज खगालने के लिये एसपी ने नवागंतुक नगर कोतवाल जय नारायण शुक्ल को पूरे मामले की जाँच कराने के आदेश दिये हैं।