जिले के शहरी इलाक़ों में इन दिनों आँन लाईन कैसीनो के खेल का बाज़ार गर्म है। यूँ कहें की जनपद के शहरी इलाकों में खुलेआम करोड़ों के अवैध खेल का मटका हर घंटे फूट रहा है। बहराइच ज़िले के नगर और दरगाह इलाक़ों में खुलेआम कई जगहों पर आवाम को हर घण्टे लूटा जा रहा है। पिछले 2 माह के अंतराल में कई करोड़ के खेल का अनुमान भी लगाया जा रहा है। शहर के केवानगंज, ब्राह्मणीपूरा, वजीरबाग, भिनगा बस स्टैंड, सहित दरगाह थाना इलाकों में भी आँन लाईन कैसीनो संचालित हो रहे हैं।