15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में कांग्रेस नेता पर फायरिंग और धारदार हथियार से हमला, लहूलुहान हालत में लखनऊ रेफर

बहराइच जिले के कांग्रेस प्रवक्ता शेख जकरिया शेखू पर जानलेवा हमला हुआ। वह कोतवाली नगर के मोहल्ला काजीपुरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह दोस्त के घर खत्रीपुरा शीशे वाली मस्जिद के पास गए थे। यहीं पर बरापत्थर निवासी फैसल ने उन पर साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification

बहराइच में जमीन के विवाद में आज ताबड़तोड़ फायरिंग और धारदार हथियार से कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला किया गया। रविवार को कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला प्रवक्ता शेख जकरिया शेखू पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने फायरिंग कर दी, इसके बाद धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दिनदहाड़े कांग्रेस नेता पर हुए जानलेवा हमले से हड़कंप मच गया। पुलिस और परिजनों ने गंभीर रूप से घायल नेता को पहले बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में रिटायर्ड अमीन की हत्या,खेत में सोने के दौरान हत्यारों ने की खौफनाक वारदात…दूर तक पड़े थे खून के छींटे

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पर फायरिंग, धारदार हथियार से हमला

जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के खत्रीपुरा इलाके की है, जहां शेख जकरिया अपने एक मित्र के घर बैठे थे। इसी दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी फैसल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने जकरिया पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला किया। फायरिंग और मारपीट की सूचना पर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नेता को इलाज के लिए शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किया लखनऊ रेफर

डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताकर उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की गश्त काफी बढ़ा दी गई है।कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों के नाम इस हमले में सामने आ रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।