31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ विभाग में अटैचमेंट के सिंडिकेट पर CMO का फरमान!

बहराइच जिले के स्वास्थ महकमें में वर्षों से चल रहे अटैचमेंट के गोरखधंधे की खबर पत्रिका उत्तर प्रदेश पर वायरल होने के बाद स्वास्थ महकमें के अंदरखाने में अचानक हड़कंप की स्थित मच गयी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

May 04, 2016

Bahraich

Bahraich

राजीव
शर्मा.
बहराइच.
बहराइच जिले के स्वास्थ महकमें में वर्षों से चल रहे
अटैचमेंट के गोरखधंधे की खबर पत्रिका उत्तर प्रदेश पर वायरल होने के बाद
स्वास्थ महकमें के अंदरखाने में अचानक हड़कंप की स्थित मच गयी है। पूरे मामले
को गंभीरता से लेते हुए आनन फानन में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी
आर सिंह ने विभाग के समस्त अफसरों और कर्मचारियों की तैनाती की पत्रावलियों
को अपने टेबल पर तलब कर इस गंभीर प्रकरण की कड़ी तहकीकात की।


इसमें CMO ने
पत्रावलियों की जांच के दौरान पाया की जिले के स्वास्थ महकमें में अफसरों
और कर्मचारियों के गठजोड़ से वर्षों से विभाग के अंदरखाने में अटैचमेंट के
जुगाड़ू खेल से जिले के सावस्थ महकमें में तैनात लगभग 30 प्रतिशत कर्मचारी
अपनी तैनाती स्थल के बजाय अन्य कई महत्वपूर्ण पटलों का प्रभार लेकर अपना
सिस्टम चला रहे थे। जबकि कई काबिल कर्मचारी दफ्तर में ही साइड में रहकर
दफ्तर की धूल फांक रहे थे। पत्रिका उत्तर प्रदेश की पड़ताल के दौरान CMO
ने इस बात का भी खुलासा किया की इसी लापरवाह प्रक्रिया के चलते जिले की 7
हजार 6 सौ 22 आशाबहुओं का कई माह के वेतन का भुगतान भी अभी तलक नही हो सका।




इसके चलते प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान शाशन में प्रमुख सचिव
स्वास्थ के सामने CMO को जवाबदेही के लिए शर्मिंदा होना पड़ा। वहीं इस प्रकरण
को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने काफी संगीन लापरवाही करार देते हुए जिला
मुख्यालय पर तैनात लगभग आधे दर्जन अटैचमेंट के जुगाड़ पर जमें कर्मचारियों
को तत्काल प्रभाव से अपने नियमित स्थान पर कार्य भार ग्रहण करने के आदेश जारी
कर विभाग में हड़कम्प मचा दिया है।


अभी तो CMO के इस आदेश को महज बानगी के
तौर पर देखा जा रहा है जबकि अभी इस कार्यवाही के लपेटे में दर्जनों
कर्मचारियों पर तलवार लटक रही है।