बहराइच जिले के स्वास्थ महकमें में वर्षों से चल रहे
अटैचमेंट के गोरखधंधे की खबर पत्रिका उत्तर प्रदेश पर वायरल होने के बाद
स्वास्थ महकमें के अंदरखाने में अचानक हड़कंप की स्थित मच गयी है। पूरे मामले
को गंभीरता से लेते हुए आनन फानन में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी
आर सिंह ने विभाग के समस्त अफसरों और कर्मचारियों की तैनाती की पत्रावलियों
को अपने टेबल पर तलब कर इस गंभीर प्रकरण की कड़ी तहकीकात की।