19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

up weather update: मौसम का फिर बदल रहा मिजाज, imd का बड़ा अपडेट,जानिए 15 के बाद नवरात्र में कैसा रहेगा मौसम

up weather update: यूपी में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है। imd ने बारिश और ठंड को लेकर बड़े संकेत दिए है।

2 min read
Google source verification
सांकेतिक फोटो

सांकेतिक फोटो

up weather update: यूपी में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मानसून के बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। 15 अक्टूबर के बाद मौसम में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। चक्रवाती स्थित बनने पर यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। भारी बारिश की अब कोई उम्मीद नहीं है। अगले सप्ताह नवरात्र शुरु होते ही ठंड का असर दिखने लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से फाग जैसी स्थिति बनने लगी है। सुबह धुंध छाई रहती है। 15 अक्टूबर तक मौसम में बड़े बदलाव दिखेंगे। इस दौरान पूर्वी यूपी में 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

up weather forecast: यूपी से मानसून जाते-जाते अपना असर दिखा रहा है। पूर्वी यूपी में 16 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल मौसम के पूरी तरह से शुष्क रहने की उम्मीद है। 13 और 14 अक्टूबर को आसमान में बादलों का असर दिखेगा। लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है। 15 अक्टूबर के बाद शारदीय नवरात्र की शुरुआत होते ही ठंड में इजाफा होगा। इस दौरान fog गिरने की संभावना है। वैसे सुबह तड़के ग्रामीण क्षेत्रों में आसमान में काफी धुंध रहती है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अक्टूबर तक फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है। अब मानसून की बरसात नहीं होगी। वैसे पूरे अक्टूबर में बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है। चक्रवाती स्थिति बनने पर कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश की स्थिति न होने के कारण किसान अब सरसों आलू की बुवाई शुरु कर सकते हैं। कभी-कभी अक्टूबर माह में बेमौसम बरसात से किसानों की तिलहनी और सब्जी कि फसले खराब हो जाती हैं। इस बार अभी तक ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है।

UP Weather today : 16 अक्टूबर तक बारिश नहीं, मौसम में बड़े बदलाव के संकेत

बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। रातें ठंड होगी दिन में गर्मी सताएगी।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग