नगर मुख्यालय के गोंदिया रोड पर श्रीराम मंदिर के सामने सडक़ हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई। हनुमान चौक की ओर से आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार नाबालिग को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
बालाघाट. नगर मुख्यालय के गोंदिया रोड पर श्रीराम मंदिर के सामने सडक़ हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई। हनुमान चौक की ओर से आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार नाबालिग को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के बाद फरार हो रहे ट्रक चालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनएम 9688 हनुमान चौक की ओर से आंबेडकर चौक की ओर आ रहा था। इसी दौरान तेजस पिता रुपेश धुव्वया भी मंदिर के पास से जाने के लिए निकला था। इसी दौरान ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। घटना के बाद पुलिस ने स्कूटी और ट्रक को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया है। बताया जाता है कि ट्रक के साइड से चल रहा युवक मंदिर से निकला था। उसके एकाएक गिरने से वह ट्रक के पिछले चक्का में आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है।
Published on:
30 Jun 2024 09:57 pm