21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की बीजेपी नेता गिरफ्तार, दो महिलाओं के साथ मासूम बच्ची का किया अपहरण

Balaghat BJP city president Sarika Bisen बीजेपी की एक महिला नेता को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification
Balaghat BJP Mahila Morcha city president Sarika Bisen arrested

Balaghat BJP Mahila Morcha city president Sarika Bisen arrested

Balaghat BJP Mahila Morcha city president Sarika Bisen arrested एमपी में बीजेपी की एक महिला नेता को गिरफ्तार किया गया है। उनपर एक मासूम बच्ची के अपहरण का आरोप है। दो अन्य महिलाओं के साथ बीजेपी की नेता ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों महिलाओं पर अपहरण का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला नेता ने संतान के सुख के लिए यह अपराध किया।

महज ढाई साल की बच्ची के अपहरण करने की यह घटना बालाघाट में हुई। यहां बीजेपी की महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सारिका बिसेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनपर मासूम बच्ची के अपहरण का आरोप है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने सरेराह की हत्या, गोली लगने के बाद भी जान बचाने कई किमी तक भागा युवक

सारिका बिसेन के साथ ही पुलिस ने इस केस में आंगनवाड़ी केंद्र की दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। अपहरण केस में पुलिस ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगिता कावड़े और आंगनवाड़ी सहायिका उषा कठौते को भी पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को ढाई साल की एक बच्ची लापता हो गई थी। मायल नगरी भरवेली के एक नंबर वार्ड में यह घटना हुई। पुलिस में मामला 13 जुलाई को आया। पुलिस तुरंत बच्ची की तलाश में जुट गई और सभी संभावित ठिकानों पर उसे ढूंढा।

यह भी पढ़ें : एमपी में प्राइवेट स्कूलों पर फीस लौटाने पर जबर्दस्त सख्ती, 15 जुलाई से सभी स्कूल बंद

सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा भी इस काम में लग गए। तभी पुलिस को बच्ची के बारे में एक अहम सूचना मिली। पुलिस तुरंत उस ठिकाने पर पहुंची और बच्ची को बरामद कर लिया। मामले की जांच में तीनों महिलाओं की संलिप्तता सामने आ गई। इसपर पुलिस ने बीजेपी की महिला नेता सारिका बिसेन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगिता कावड़े और आंगनवाड़ी सहायिका उषा कठौते को गिरफ्तार कर लिया।