
balaghat collector action officers absent salary deduction (photo source-Facebook)
mp news: 'हैलो… कहां हो। सर मैं कार्यालय में हूं। कार्यालय में तो मैं भी हूं…।' कुछ इस तरह की बात शुक्रवार को बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना की सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) जीपी बर्मन से हुई। कलेक्टर उक्त कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां भारी अव्यवस्था दिखी। निरीक्षण के दौरान डीपीसी जीपी बर्मन कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, लेकिन उनके टेबल पर कम्प्यूटर में ई-ऑफिस का लॉगिन खुला था। कलेक्टर ने उनको कॉल कर पूछा कि वे इस समय कहां पर है। इस पर बर्मन ने जवाब दिया 'मैं कार्यालय में हूं' जबकि वे कार्यालय में उपस्थित नहीं थे।
हालांकि, जब कलेक्टर मीणा कार्यालय का निरीक्षण कर वापस जाने लगे तब अफसर कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना समन्वयक विवेक गुप्ता, योगेश बिसेन, श्रीश थानथराटे, दिनेश गौतम, सहायक ग्रेड-3 आकाश वल्के, एमआईएस प्रोग्रामर भाकचंद पारधी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपक सौरकुड़े अनुपस्थित पाए गए। (collector action)
कलेक्टर मृणाल मीणा जिले के प्रशासनिक महकमे पर नकेल कस कसावट लाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वे लापरवाह अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी कम में उन्होंने शुकवार को जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय, सहायक संचालक उद्यान कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यालय का निरीक्षण किए। कलेक्टर ने वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर की इस कार्रवाई की सभी तरफ प्रशंसा हो रही है। (collector action)
कलेक्टर के निरीक्षण में डीपीसी कार्यालय में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वितरण के लिए आई पाठ्य-पुस्तके अधिक संख्या में रखी पाई गई। कलेक्टर की ओर से गुरुवार को शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान बर्मन ने बताया था कि स्कूलों में 100 प्रतिशत पाठ्य-पुस्तकों का वितरण कर दिया गया है। पोर्टल पर एंट्री करना शेष है। इससे समझ आया कि परियोजना समन्वयक बैठकों में पाठ्य-पुस्तक वितरण संबंधी झूठी एवं भ्रामक जानकारी दी जा रही थी।(collector action)
सहायक संचालक उद्यान विभाग कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक क्षितिज कराड़े वीडियों कान्फ्रेंस गए हुए थे। कार्यालय के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सीपी नारनौरे, जितेंद्र वनवासी एवं संध्या इनवाती अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में नर्सरी श्रमिक एवं ऑपरेटर उपस्थित पाए गए। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री अड़मे उपस्थित नहीं पाए गए एवं कार्यालय में भारी अव्यवस्था पाई गई।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रबंधक गजभिए की ओर से उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं किया गया था। महाप्रबंधक प्रीति मर्सकोले सहित कार्यालय की कर्मचारी वीणा चौहान और रागिनी ठाकुर अनुपस्थित पाए गए।
कार्यालय के एक कक्ष में कबाड़ रखा हुआ पाया गया और साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। कलेक्टर मीणा ने इस दौरान निर्देशित किया कि प्रबंधक गजभिए उपस्थिति पंजी में नियमित रूप से हस्ताक्षर करें। कार्यालय के निवेश प्रोत्साहन कक्ष को व्यवस्थित व सुसज्जित बनाने के निर्देश दिए गए।
महाप्रबंधक प्रीति मर्सकोले को निवेशकों के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने एवं उद्योग निवेश क्षेत्र के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। कार्यालयीन व्यवस्था को व्यवस्थित एवं साफ़ रखने कहा है। (collector action)
Published on:
19 Jul 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
