25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! अब शादी कार्ड पर क्लिक करते ही खाली हो रहे बैंक खाते, व्हाट्सएप पर साइबर ठगों की नई चाल

whatsapp wedding card सावधान! अब शादी कार्ड पर क्लिक करते ही आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। व्हाट्सएप पर साइबर ठगों ने नई चाल अपना ली है।

2 min read
Google source verification
whatsapp wedding card

whatsapp wedding card

सावधान! अब शादी कार्ड पर क्लिक करते ही आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। व्हाट्सएप पर साइबर ठगों ने नई चाल अपना ली है। एमपी के बालाघाट में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब शादी कार्ड पर क्लिक करते ही बैंक खातों से 93 हजार रुपए गायब हो गए। व्हाट्सएप पर एपीके लिंक के साथ विवाह का निमंत्रण आया था जिससे ठगी की गई। पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत की जिसकी साइबर टीम ने जांच शुरू कर दी है।

इन दिनों व्हाट्सएप, निमंत्रण देने का सबसे सरल माध्यम है। लोग व्हाट्सएप पर ही संदेश या कार्ड भेज रहे हैं जोकि स्वीकार भी किए जा रहे हैं। लेकिन अब व्हाट्सएप पर आने वाले शादी कार्ड को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। सायबर ठगों ने ठगी के लिए शादी कार्ड के नाम पर नया हथकंडा अपनाया है।

यह भी पढ़ें: विजयपुर के बहाने- रामनिवास रावत के बढ़ते कद से बीजेपी में किसे दिक्कत, कांग्रेस में भी हो रही कलह

कोतवाली थाना में सोमवार को सायबर ठगी की एक शिकायत आई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक नंबर से एपीके लिंक के माध्यम से शादी का कार्ड आया था। उसने जैसे ही शादी के कार्ड का लिंक खोला उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके साथ ही ठगों ने मोबाइल से फोन-पे के माध्यम से 93670 रुपए उड़ा दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की सायबर टीम ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जिले में ठगी के एक और मामले में सायबर ठग ने बिरसा क्षेत्र के व्यक्ति को कॉल किया और थाना प्रभारी बताकर उसे चूना लगा दिया। पीड़ित ने शिकायत कर बताया कि कॉल करने वाले ने कहा कि मैं थाना प्रभारी हूं। मुझे पंचायत के सचिव, सरपंच और रोजगार सहायक का नंबर दो। बात करते हुए उसने मेरे भाई का फोन-पे नंबर और एकाउंट की जानकारी मांगी और खाते से 70 हजार रुपए उड़ा दिए।