8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयपुर के बहाने- रामनिवास रावत के बढ़ते कद से बीजेपी में किसे दिक्कत, कांग्रेस में भी हो रही कलह

congress scindia sharma news कांग्रेस ने पूछा कि रावत के बढ़ते कद से भला किसे आपत्ति थी? इसपर बीजेपी ने भी पलटवार किया।

2 min read
Google source verification
congress scindia sharma news

congress scindia sharma news

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी और कांग्रेस परस्पर आरोप-प्रत्यारोपों में लगे हैं। चुनाव में हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने भीतरघात की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों को मेरा बढ़ता कद रास नहीं आ रहा था। इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में अंदरूनी कलह मची है। कांग्रेस ने पूछा कि रावत के बढ़ते कद से भला किसे आपत्ति थी? इसपर बीजेपी ने भी पलटवार किया। बीजेपी नेताओं ने विजयपुर के बहाने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बनाम नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस को घेरा।

विजयपुर विधानसभा पर करारी शिकस्त के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने भीतरघात का आरोप लगाया था। हार के बाद उन्हें मंत्री पद भी छोड़ना पड़ा। रामनिवास रावत ने कहा कि मुझे आम जनता ने नहीं, कुछ नेताओं ने हराया। मंत्री बनने के बाद मेरा बढ़ता कद बीजेपी के कुछ लोगों को सहन नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: एमपी में फिर हादसा, हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्प्रिंग टूटी

पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा कि बीजेपी में आपसी सिर फुटव्ववल की स्थिति है। रावत के बयान से साफ जाहिर होता है कि बीजेपी में कुछ गड़बड़ है, पार्टी दो गुटों में बंट चुकी है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि रामनिवास रावत बीजेपी सरकार की नाकामी की वजह से पराजित हुए। इतना ही नहीं,
प्रवक्ता अब्बास हफीज ने यह भी कहा कि बीजेपी में आखिर किन लोगों को रावत के बढ़ते कद से आपत्ति थी, इसका जवाब देना चाहिए। क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को या फिर प्रदेश अध्यक्ष को उनसे दिक्कत थी?

विजयपुर के बहाने पार्टी नेताओं पर कांग्रेस के प्रहार पर बीजेपी भी मैदान में उतर आई। पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीच कथित कोल्ड वार पर कांग्रेस को घेरा। बीजेपी प्रवक्ता मिलिन भार्गव ने कहा कांग्रेस नेता बौखला गए हैं। विजयपुर की जीत का श्रेय लेने की होड़ मची है। प्रदेश अध्यक्ष खुद जीत का सेहरा बांध रहे हैं जबकि नेता प्रतिपक्ष किसी और को जीत का श्रेय दे रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि विजयपुर में हार का अंतर बहुत कम है, अगली बार हम जीतेंगे।