स्पर्धा के दौरान टॉस जीतकर बालाघाट ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में बालाघाट ने 189 रन बनाए। बल्लेबाज राहुल ने 43 रन और नितिन ने 38 रन की पारी खेली। इस पारी में गेंदबाजी करते हुए बरघाट की ओर से शरद बघेल और दिपक ने 2-2 विकेट हासिल किए। बालाघाट के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बरघाट की शुरूआत शानदार रही। पंचशील बरघाट ने 22 वें ओवर में ही बालाघाट के लक्ष्य को पार कर मैच में जीत दर्ज की। इस पारी में बरघाट की ओर से विजेन्द्र ने 50, नवीन ने 41 और शरद बघेल ने नाबाद रहते हुए 57 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।