
बड़ा हादसा : तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, अवैध उत्खनन पर उठे सवाल
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, यहां अवैध उत्खनन से के कारण बने तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया था। हालांकि, पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
आपको बता दें कि, ये दर्दनाक घटना बालाघाट जिले के अंतर्गत आने वाले परसवाड़ा इलाके के बीजाटोला की है। बताया जा रहा है कि, यहां दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। तभी एक के बाद एक दोनों का पैर फिसने से वो गहरे पानी में चले गए, जहां डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी।
घर वालों का बुरा हाल
इधर जानकारी लगते ही पुलिस के साथ तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से दोनों शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिए गए हैं। इधर, इस घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं, पूरे गांव में मातम सा माहौल दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में अवैध उत्खनन के कारण कई जानलेवा गड्ढे बन गए है।फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
Published on:
26 Aug 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
