
बिरसा तहसील में 24 घंटे में हुई 121 मिमी बारिश
बालाघाट. जिले में 1 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 16 जुलाई तक 418 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 286 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 611 मिमी वर्षा बिरसा तहसील में और सबसे कम 256 मिमी वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। जिले में माह जुलाई में सामान्य रूप से 558 मिमी वर्षा होना चाहिए और 1 जून से 16 जुलाई तक 503 मिमी वर्षा होना चाहिए।
कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 9 मिमी, वारासिवनी में 19 मिमी, बैहर में 45 मिमी, लांजी में 25 मिमी, कटंगी में 9 मिमी, किरनापुर में 6 मिमी, खैरलांजी में 8 मिमी, लालबर्रा में 5 मिमी, बिरसा में 121 मिमी, परसवाड़ा में 81 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 46 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में 34 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र के दौरान 1 जून से 16 जुलाई तक बालाघाट तहसील में 441 मिमी, वारासिवनी तहसील में 475 मिमी, बैहर तहसील में 320 मिमी, लांजी तहसील में 256 मिमी, कटंगी तहसील में 371 मिमी, किरनापुर तहसील में 362 मिमी, खैरलांजी तहसील में 382 मिमी, लालबर्रा तहसील में 433 मिमी, बिरसा तहसील में 611 मिमी, परसवाड़ा तहसील में 346 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 584 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक 418 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
जिले में 20 तक भारी बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से कृषि विज्ञान केंद्र बडग़ांव बालाघाट को प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 16 से 20 जुलाई की अवधि में भारी वर्षा होने और 19 जुलाई को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही इस अवधि में आसमान में भारी बादल छाए रहने की सम्भावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31.9 से 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 से 22.9 डिग्री सेल्सियस और सुबह हवा में 90 से 93 प्रतिशत व दोपहर में 70 से 77 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा कि गति लगभग 8.3 से 11.4 किलोमीटर प्रति घंटा दक्षिण पश्चिम दिशा रहने की संभावना है। उक्त जानकारी जिला कृषि मौसम इकाई ग्रामीण कृषि मौसम सेवा राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्रए बडग़ांव बालाघाट द्वारा दी गई है।
Published on:
16 Jul 2022 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
