पुलिस ने बताया कि मृतिका सावित्रीबाई पति मालिकराम पिलगर काफी दिनों से बीमार थी। सोमवार की सुबह घर से निकली जो वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पतासाजी की इस दौरान गांव में शमशान घाट के कुएं में लाश देखी गई। मर्ग की जांच प्रधान आरक्षक राजीव द्वारा की जा रही है।