28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनिज विभाग ने मेटल एंड मिनरल्स खदान का किया निरीक्षण

खदान में किसी भी तरह की कोई गतिविधि संचालित नहीं करने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
खनिज विभाग ने मेटल एंड मिनरल्स खदान का किया निरीक्षण

खनिज विभाग ने मेटल एंड मिनरल्स खदान का किया निरीक्षण

बालाघाट.शहर से सटी ग्राम पंचायत सेलवा की चनई (चंदन) नदी पर संचालित मेटल एंड मिनरल्स मैंगनीज खदान का रविवार को खनिज निरीक्षक महेन्द्र मरकाम और राजस्व अमले ने निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्थल पंचनामा भी बनाया गया। शिकायत के बाद खदान संचालक अवैध खनन को छिपाने के लिए बीते 3-4 दिनों से अवैध खनन के गड्ढे में मलबे से फीलिंग का कार्य कर रहा था। जिसकी हाल ही में कलेक्टर, जिला खनिज अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटंगी से शिकायत की गई थी। कलेक्टर के संज्ञान लेने के बाद रविवार को खनिज निरीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने भी मौके पर पाया कि राजस्व रिकार्ड के अनुसार स्वीकृत क्षेत्र 150/1 के बाहर खसरा नंबर 150/1, 150/3 व 150/4 में खनन किया गया है। उन्होंने राजस्व टीम के साथ पूरी खदान का सीमांकन कराने की बात कही है। खनिज निरीक्षक ने खदान के कर्मचारियों को हिदायत दी है कि खदान में किसी भी तरह की गतिविधि संचालित ना करें। निरीक्षण के दौरान खदान में तैनात कर्मचारी अवैध खनन को छिपाने के लिए किए जा रहे फीलिंग कार्य के सवाल पर खनिज निरीक्षक को अजीब सा तर्क देते हुए दिखाई दिए। कर्मचारियों ने बताया कि पौधारोपण के लिए फीलिंग का कार्य कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय खदान ब्यूरो (आईबीएम) ने इस खदान का अब तक नया माइनिंग प्लान जारी नहीं किया है। यहां पर संचालक द्वारा खदान में गतिविधियां जारी रखे हुए थे। जिसकी 2 दिन पूर्व शिकायत की गई थी। जिसके बाद भी खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। पत्रिका ने इस समस्या का प्रकाशन किया। जिसके बाद खनिज विभाग ने खदान का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि अनुविभागीय अधिकारी ने शनिवार को खदान संचालक को एक पत्र जारी कर 3 दिसम्बर तक नए माइनिंग प्लान से संबंधित दस्तावेज कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
इनका कहना है
रविवार को राजस्व अमले के साथ खदान का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में जो स्थिति है, उसका पंचनामा तैयार कर लिया गया है। इस खदान का सीमांकन कराया जाएगा।
-महेन्द्र मरकाम, खनिज निरीक्षक, बालाघाट